इस्लामनगर। बुधवार को विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत नागरपुखरा में खण्ड विकास अधिकारी मुनब्बर खान ने नवनिर्मित नंदी गौशाला का उद्घाटन किया। इस गौशाला मे 25 नर को रखा गया है। पशु चिकित्सा अधिकारी हिमांशु कुमार और बीडीओ मुनब्बर खान ने नंदी

गौशाला में संरक्षित नरों को की गई व्यवस्थाएं जैसे स्वच्छ जल की व्यवस्था, अच्छे चारे की व्यवस्था, विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। मौजूद ग्रामवासियों को खंड विकास अधिकारी ने बताया कि गोवंश को अपने परिवार के सदस्यों की तरह उनका पालन करें तथा किसी भी अवस्था में अपने पशु को निराश्रित एवं छुट्टा न छोडें। उन्होंने कहा कि ग्रामों में पशु गणना रजिस्टर बनाया गया है तथा पशुओं की ईयर टैकिंग भी

कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जो गौवंश आवारा घूमता हुआ मिलता है ।उसको पशु गणना रजिस्टर के आधार पर यह जाना जाएगा कि वह किसका गौवंश है।तथा इसके बाद संबंधित के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी हिमांशु कुमार, ग्राम प्रधान अशोक कुमार,एडीओ पंचायत नरेश कुमार, ऋषिकांत शर्मा, डॉ अरुण कुमार, डॉ अनिल कुमार समेत आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट रंजीत कुमार