बदायूँः 06 दिसम्बर भारतरत्न साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर का 67वां परिनिर्वाण दिवस कलेक्ट्रेट स्थित सभागर में जिलाधिकारी मनोज कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल एवं अपर जिलाधिकारी विजय कुमार सिंह सहित आदि अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनको स्मरण करते हुए चित्र पर माल्यर्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। उन्होने जीवन पर प्रकाश डालते हुए जीवन संघर्षों को याद किया तथा उनके शिक्षा, सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक, न्यायायिक योगदान पर चर्चा की। बाबा साहेब के प्रयासों ने भारत को ऐसा व्यापक संविधान प्रदान किया जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता।
उन्होने कहा कि यह दिवस हम सबको उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों एवं मूल्यों पर चलने के लिए पुनर्संकल्पित होने की प्रेरणा देता है। यही कारण है कि जाति आधारित भेद भाव के विरूद्ध लड़ाई, सामाजिक न्याय की प्रतिस्थापना, सशक्तीकरण के साधनों के रूप में शिक्षा पर विशेष जोर एवं समावेशी व समतावादी समाज की स्थापना के सन्दर्भ में उनका दर्शन आज पहले से भी अधिक प्रासंगिक हो गया है। हमें बाबा साहब द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों एवं मूल्यों को आत्मसात कर उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर पूरी निष्ठा के साथ चलने का व्रत लेना होगा और यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।