उघैती। उघैती थाना क्षेत्र के कस्बा खितौरा में सोमवार से रामलीला का मंचन शुरू हो गया है, रामलीला मोहत्सव का बाजार मलिक समाजसेवी, ठाकुर प्रदीप कुमार सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। रामलीला मेला का शुभारम्भ वैदिक मंत्रों द्वारा विधि पूर्वक हवन-पूजन करके किया गया। इस दौरान बाजार मलिक प्रदीप कुमार सिंह ने कहा-हम सभी लोगों को रामलीला में निभाए जाने वाले किरदारों से सीख लेकर उसे अपने जीवन में उतारना चाहिए तथा रामलीला के माध्यम से हमे बुराई पर अच्छाई की जीत का सबक मिलता है। रामलीला कमेटी उपाध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि हम सभी लोगों को अपने आपसी मतभेद भुलाकर समाज में समन्वय बनाए रखने का संदेश देना चाहिए और रामलीला के इस मंचन को सही तरह से आगे बढाने का कार्य करना चाहिए। मंच के माध्यम से नारद मोह लीला का मंचन किया गया । इस शुभ अवसर पर श्री आदर्श रामलीला कमेटी प्रबंधक महाराज सिंह ,अरुण कुमार, नवीन गुप्ता ,तिलक सिंह प्रधान, किशोरी पाल, योगेश गिरि, सुनील राणा, , बलराम पाठक, रविशंकर भारद्वाज, नरेंद्र भारद्वाज,नितिन कुमार, कुलदीप राना, अंकुश प्रताप सिंह, रामसेवक ,भगतसिंह टिंकू, गौरव कुमार गुरु, तेजेन्द्र सोलंकी,सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।