सम्भल। हजरत नगर गढ़ी में चल रही श्री रामलीला के मंच पर मां भगवती की दिव्य भव्य महा आरती 5100 दीपो से की गई। इस अवसर पर हिंदू जागृति मंच ने श्री रामलीला कमेटी के 28 सदस्यों को सम्मानित किया और भगवान राम के जीवन से प्राप्त शिक्षाओं को ग्रहण करने

का आह्वान किया गया। हिंदू जागृति मंच के सदस्य हजरत नगर गढ़ी में रामलीला मैदान पहुंचे। वहां चल रही रामलीला में मां भगवती का दिव्य स्वरूप बनाया गया। जिसके समक्ष रामलीला कमेटी के सभी सदस्य और हिंदू जागृति मंच के सभी सदस्यों ने अपने-अपने हाथों में आरती के सजे हुए थाल लेकर तथा उपस्थित हजारों की संख्या में सभी दर्शकों श्रोताओं ने हाथों में प्रज्वलित दीपक लेकर एक साथ सामूहिक रूप से महा आरती का सस्वर गायन किया। महामाई की, भगवान राम की जय जय कार के साथ प्रारंभ हुई महा आरती का दृश्य दिव्य भव्य ही नहीं अलौकिक था। इस कार्यक्रम में एक दिन पहले सूचना दी गई थी जिससे सभी भक्तगण अपने-अपने घरों से आरती की थाल सजाकर लाई थे। प्रज्वलित दीपक लाकर सामूहिक रूप से महामाई की आरती का गायन किया गया। हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने बताया कि हजरत नगर गढ़ी की श्री रामलीला कमेटी के सभी सदस्य क्षेत्र के अतिथियों को प्रतिदिन फोन करके बुलाते हैं, उनका सम्मान करते हैं, और आभार व्यक्त भी करते हैं। परंतु रामलीला कमेटी के सभी सदस्य दिनभर व्यवस्थाओं की चर्चा करते हैं और रात्रि में सभी व्यवस्थाएं संभालते हैं।

ऐसे में एक महीने निरंतर दिन-रात कार्य करने वाले सदस्यों की स्वागत और सम्मान की चिंता नहीं हो पाती। ऐसे में हिंदू जागृति मंच के सभी सदस्यों ने यह जिम्मेदारी संभालते हुए सभी 28 सदस्यों को उनका अभिनंदन और सम्मान किया। हिंदू जागृति मंच हमेशा साधु संतों सज्जनों समाजसेवियों और समाज के नेतृत्व कर्ताओं का अभिनंदन सम्मान करता रहता है। उसी क्रम में हजरत नगर गढ़ी की रामलीला कमेटी का आज मंच पर अभिनंदन किया गया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह फौजी ने कहा कि जिस प्रकार भगवान श्री राम ने देश और विदेश में राक्षसों आतंकियों गद्दारों को ढूंढ ढूंढ कर संहार किया ठीक उसी प्रकार हमें भी संतो सज्जनों की सुरक्षा और सम्मान तथा देश और धर्म के गद्दारों विद्रोहियों को कुचलने के लिए ताकत एकत्र करनी होगी और वह ताकत मां भगवती की पूजा अर्चना अनुष्ठान से ही प्राप्त होगी। मां भगवती की महिमा और महत्व का विस्तार से वर्णन किया। रामलीला कमेटी के सम्मानित

होने वाले सदस्यों में देवेंद्र सिंह फौजी, अशोक कुमार, चौधरी ऋषिपाल सिंह, विजय पाल सिंह, नंदकिशोर शर्मा, रामवीर सिंह, भीष्म कुमार शर्मा, पंकज कुमार गुप्ता सहित 28 सदस्य सम्मानित किए गए। हिंदू जागृति मंच के संतोष कुमार गुप्ता, रवि शंकर लाठे, पंकज संख्यिधर, वैभव गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, नितिन कुमार शर्मा, अंकुर रस्तोगी, दीपक कश्यप, तथा नगर पालिका परिषद संभल के सभासद महावीर सिंह जाटव सहित अनेक लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये। भाजपा नेता भीष्म कुमार शर्मा ने कार्यक्रम आयोजक हिंदू जागृति मंच को धन्यवाद व्यापित किया। सामूहिक महा आरती कार्यक्रम का संचालन हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने किया।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट