सम्भल। कैला देवी धाम में चल रहे सत चंडी महायज्ञ में विशेष आहुतियां प्रदान की गई। जिसमें किसानों, मजदूर, वंचितों, शोषितों, नारी शक्ति एवं समाज के नेतृत्व कर्ताओ के जनकल्याण परोपकार एवं मनोवांछित परिणाम प्रदान करने की मां कैला देवी से प्रार्थना की
गई। कैला देवी धाम में स्थापित 11 यज्ञ कुंडों में विशेष आहुति दी गई जिसमें समाज का नेतृत्व कर रहे सामाजिक शैक्षिक धार्मिक और साहित्यिक संगठनों के संचालकों ने जनप्रतिनिधियों ने संतों महंतों ने विशेष आहुति देकर आम जन के सुख समृद्धि की प्रभु से प्रार्थना की। इस अवसर पर कैला देवी धाम के
पीठाधीश्वर महंत श्री ऋषि राज गिरी ने कहा कि सरकार के द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ मातृशक्ति, निर्धन परिवार, किसान, मजदूर, वंचितों शोषितों और साधु संतों को मिलना चाहिए। इसके लिए सभी सामाजिक, साहित्यिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक संगठनों को आगे आकर पहल करनी होगी। उन्होंने बताया कि हर प्रकार के मनोवांछित फल प्राप्त करने का साधन है सतचंडी महायज्ञ। यह प्रदर्शन करने का कार्यक्रम नहीं वल्कि मां दुर्गा को मनाने प्रसन्न करने का एक अनुष्ठान
है। कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि, मातृशक्ति, कैला देवी धाम में आस्था रखने वाले सभी जन सामान्य ने उपस्थित होकर महायज्ञ में आहुतियां दी। और आस्था श्रद्धा के साथ यज्ञशाला की परिक्रमा की। समाजसेवी जीतपाल सिंह यादव ने यज्ञशाला की परिक्रमा का महत्व बताते हुए कहा कि भगवान श्री
गणेश द्वारा अपने माता-पिता की परिक्रमा करके परिक्रमा को पूजा सिद्ध किया। तब से लेकर आज तक और भविष्य तक परिक्रमा को अनुष्ठान और पूजा माना जाता रहेगा। इस अवसर पर हिरदेश कुमार यादव, श्री भान सिंह, सीमा आर्य, शालिनी रस्तोगी, अंकुर रस्तोगी, राजेश सिंघल, अजीत राजू पूर्व विधायक, विनोद अग्रवाल, सहित अनेक लोग व्यवस्था संभाल रहे थे। अंतर्राष्ट्रीय हरिहर सेना के सभी पदाधिकारी ने आए हुए सभी अतिथियों को भगवा वस्त्र धारण कराया, माल्यार्पण किया, और रोली चावल से तिलक करके उन्हें सतचंडी महायज्ञ में सम्मिलित किया।
आज मां कैला देवी धाम पर चल रहे शत चंडी महायज्ञ में सातवें दिन मुख्य यजमान के रूप में भट्ठा एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श् मुकेश सिंघल एवं लक्षित सिंघल जिला संयोजक विद्यार्थी परिषद और पूर्व प्रधान रामजीत यादव ने मैं सब परिवार मिलकर आहुति दी और महंत ऋषि राज गिरी महाराज और हिरदेश यादव ब्लॉक प्रमुख ने नौ कन्याओं के पैर धोकर पूजन किया
और नए वस्त्र देक भोजन कराया और विश्व के कल्याण के लिए और क्षेत्र के विकास के लिए प्रार्थना की इस अवसर पर किसान यूनियन शंकर के जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव अरविंद यादव धीरेंद्र यादव कृष्णपाल यादव अजय पाल सिंह यादव रतन लाल यादव और मंदिर के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट