सम्भल। बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में गंगा एक्सप्रेसवे के समीप औद्योगिक गलियारा विकसित किए जाने हेतु भूमि क्रय एवं अर्जन के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि

जनपद के सम्भल तहसील के ग्राम खिरनी मोईद्दीनपुर, ग्राम बसला एवं ग्राम अझरा तथा बहादुरपुर सराय उर्फ रायपुर के पास एक औद्योगिक गलियारा विकसित किया जाना प्रस्तावित है। जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सम्भल को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसीलदार एवं लेखपाल के साथ एक टीम बनाते हुए क्षेत्र का भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करें तथा भौतिक सत्यापन निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हो यह भी सुनिश्चित किया जाए । जिलाधिकारी ने परिसंपत्तियों के सर्वे की जानकारी भी प्राप्त की।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ,उप जिलाधिकारी संभल सुनील कुमार त्रिवेदी ,डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार मिश्रा, तहसीलदार संभल दीपक चौधरी ,एआईजी स्टांप मुकेश कुमार सागर ,जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार एवं यूपीडा के प्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट