आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विधानसभा चुनाव 2023 से पूर्व भिवाडी पुलिस व C.A.P.F की कम्पनी के द्वारा फ्लेगमार्च निकाला गया।
चुनाव से पूर्व आमजन को दिया भय मुक्त व निष्पक्ष मतदान का संदेश >पुलिस अधिकारियो ने मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया।


पुलिस अधीक्षक भिवाडी के निर्देशन मे भिवाडी पुलिस आगामी विधानसभा चुनाव-2023 मे मतदान से पूर्व शांति बनाये रखने तथा मतदान के दिन भय मुक्त तथा निष्पक्ष माहौल बनाये रखने हेतू प्रतिदिन असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है, तथा आमजन को निष्पक्ष मतदान के लिए आश्वस्त कर रही है। इसी क्रम मे दिनांक 17.10.2023 को मुकेश चौधरी (आर.पी.एस.) वृत्ताधिकारी, वृत भिवाडी, विनय चौधरी ( प्रशिक्षु आर. पी. एस.), विकान्त वेदवान (सहायक कमाण्डेट) सी.आर.पी.एफ., विरेन्द्रपाल (पुलिस निरीक्षक) थानाधिकारी पुलिस थाना भिवाडी के नेतृत्व में पुलिस तथा सी.ए.पी.एफ. कम्पनी के जवानों के साथ थाना भिवाडी क्षेत्र घटाल, रामपुरा, साहडौद, अमलाकी, मुण्डाना, नयागांव,
सूरज सिनेमा, ढाबा कॉम्पलेक्स, सब्जी मण्डी, फूलबाग चौक, भिवाडी गांव, नंगलिया, आर.एच. बी., सेन्ट्रल मार्केट, मंशा चौक भिवाडी, मिलकपुर गुर्जर, खिजूरीवास, अलवर बाईपास, सैदपुर,
भगतसिंह कॉलोनी क्षेत्र मे करीब 6 घंटे फ्लेग मार्च किया तथा इन क्षेत्रों में आने वाले सभी बूथों का गहनता से निरीक्षण किया।
आमजन को संदेश:-
भिवाडी पुलिस व सी.ए. पी. एफ. अधिकारियों व जवानों द्वारा फ्लेग मार्च कर आमजन को विधानसभा चुनावों में किसी भी असामाजिक तत्व से डरे बिना अपने मत का प्रयोग करने, किसी भी प्रत्याशी द्वारा दिये जाने वाले लालच मे नही आने तथा किसी भी अवांछनीय गतिविधि से सूचना C-VIGIL एप अथवा पुलिस को देने का संदेश दिया गया।