झोलाछाप डॉक्टरों से गांव के लोग इलाज कराने को मजबूर
बदायूँ । भाकियू के मंडल प्रवक्ता राजेश सक्सेना ने मंगलवार को उझानी ब्लॉक क्षेत्र के गांव सिरसौली में भ्रमण करते हुए आरोप लगाया है कि डेंगू बुखार से कई दर्जन लोग पीड़ित है और लोगों के ड्रिप लग रही है।
जिले की पीएचसी सीएचसी पर बुरा हाल है सरकारी महकमा हुआ फेल गांव के बीमार लोग झोलाछाप के यहां इलाज कराने को मजबूर है। सक्सेना ने अपने पैतृक गांव सिरसौली पहुंचे उन्होंने कई घरों के हाल-चाल लिया जिंदगी और मौत का खेल हर तीसरे घर में है चल रहा है स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर भी जमकर बरसे उन्होंने कहा इस आजाद मुल्क में क्या हो गया है सबसे बड़ी आजादी का फायदा यहां के जनप्रतिनिधि उठा रहे हैं जो भी चुने हुए प्रतिनिधि हैं। उन्हें जनता की मौत से भी कोई मतलब नहीं पूरे जिले में सैकड़ो की संख्या में मर चुके हैं मौत के आंकड़े सही नहीं है मौत के आंकड़े बहुत लंबे हैं जिन्हें छुपाया जा रहा है। भ्रष्टाचार में लिफ्त जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी भारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं उन्होंने कहा है कि अब स्वास्थ्य विभाग के लिए जो बीमार चल रहा है। उसके लिए भारतीय किसान यूनियन ही इलाज करेगी मंडल प्रवक्ता ने महिला चिकित्सालय में भारी रिश्वतखोरी पर जिला प्रशासन को लिखकर भी दिया करवाई सिर्फ खानापूर्ति के लिए होती है। इसमें लंबा भ्रष्टाचार चल रहा है। सीएमओ बदायूँ भारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उनकी परते खोली जाएगी इनके खिलाफ बड़े आंदोलन करने की रणनीति तैयार की जा रही है। मंडल प्रवक्ता अपने गांव में ठाकुर बृजेश कुमार सिंह के घर गए और उनकी पत्नी रानीदेवी के हाल-चाल देखे जो डेंगू से पीड़ित थी। उन्हीं के घर में बड़ी भाभी नन्ही देवी उनका भतीजा सूर्य भान सिंह पाली ओमकार पत्नी संतोष यादव सुलिका यादव विजेंद्र सिंह यादव समेत दर्जनों लोगों से हाल-चाल जाने गांव में डेंगू पैर पसारे हुए हैं जनहानि भी हो सकती है। लेकिन स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह निद्रा में सोया हुआ है। आखिर स्वास्थ्य महकमा के लापरवाही पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है । सक्सेना ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा पूरे प्रकरण के लिए डीएम को अवगत कराया जाएगा।