सम्भल। हयातनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मुजफ्फरपुर स्थित बी के टी इंटरप्राइजेज नामक फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर की अचानक मौत हो जाने से साथियों में हड़कम्प मच गया। जिसके सूचना साथ काम कर रहे मृतक के साले इरफान ने परिजनों को दी और आनन फानन में शहर के निजी अस्पताल में इस आस के साथ लेकर दौड़ा की शायद उसकी साँसे लौट आए लेकिन चिकित्सकों ने उसको देख मृत घोषित कर दिया। वसीम पुत्र फिरासत निवासी अशरफी चौराहा रुकउद्दीन सराय
निवासी युवक हर रोज की तरह ईटो का गारा बनाने वाली मशीनों पर इलेक्ट्रिक वेल्डिंग कर रहा था। तभी अचानक मजदूर ने दम तोड़ दिया जिस पर साथ मे काम कर उसके साले व साथियों ने म्रतक के परिजनों को सूचना देकर मृतक को निजी अस्पताल ले गए जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। मृतक अपने पीछे एक मासूम तीन वर्षीय बच्ची छोड़ गया। वही फैक्ट्री मालिक मुजम्मिल ने बताया कि मजदूर उनके यहाँ कार्य करता था। तीन चार दिन की छुट्टी के बाद आज काम पर आया था। उसकी तबियत खराब थी। इसी कारण उसको काम करते समय अटैक आ गया साथ ही उन्होंने मृतक के नाम पता आदि की जानकारी नही होने की बात कही।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट