बदायूँ । भारतीय किसान यूनियन टिकैत बरेली मंडल बरेली के वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष ब बरेली मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना के कुशल नेतृत्व में दर्जन भर गांव का भ्रमण करके राजकीय मेडिकल कॉलेज के भ्रष्टाचार को लेकर 4 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन सफल बनाने के लिए आज तूफानी दौरा किया गया मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने बताया है। राजकीय मेडिकल कॉलेज हजारों करोड़ों की संस्थान दयनीय दशा में है। इसके हालत बहुत खराब हैं। भ्रष्टाचार में लिफ्ट राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एनसी प्रजापति द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज में ना तो कोई उपकरण चल रहे हैं ना ही कोई मरीज का सही उपचार हो रहा है बाहर से दवाइयां लिखी जा रही हैं जो शासन आदेश के विपरीत है भारी गंदगी के अंबार लगे हुए हैं घटिया सामग्री से निर्मित बिल्डिंग पानी में पूरी तरह से टपकती रहती है मेडिकल कॉलेज के अंदर की सड़क पूरी तरह टूटी हुई पड़ी है। मेडिकल कॉलेज में कोई भी विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं है। इसके गंभीर मरीजों के लिए बाहर रेफर किया जाता है। आखिर भारी अंविताएंभ्रष्टाचार को लेकर कल 4 अक्टूबर के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पर एक बड़ी महा पंचायत की जाएगी विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा माननीय मुख्यमंत्री के नाम संबोधन 11 सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से लखनऊ के लिए भेजा जाएगा इस अवसर मंडल केवरिष्ठ उपाध्यक्ष पर चौधरी सौदान सिंह ने कहा राजकीयमेडिकल कॉलेज जीवनदायक होना चाहिए आज इसमें सुविधा न होने के कारण मौत का घर साबित हो रहा है। सारी मशीन बंद पड़ी हुई है यहां पर बहुत सी मशीन अभी तक लगी नहीं है। जब उपकरण नहीं है। टामासेंटर कैसे चल रहा है राम भरोसे हो रहा है। राजकीय मेडिकल में इलाज अब भारतीय किसान यूनियन ने ला इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज का कल इलाज करने का संकल्प लिया है। आज गुनौर बाजीपुर जाजपुर धमेई सहजनी सिरसा दबरई बहेड़ी अल्लापुर भोगी सिरसौली अब्दुल्लागंज रहीमुद्दी नगर आसपास के गांव में डटकर प्रचार किया गया उनके साथ रईस पाल अशोक यादव भूरे यादव वीरपाल सिंह पूरनलाल पाली वीरेंद्र पाली रामवीर भारती अनिल कुमार पटेल समेत दर्जनों लोग साथ में रहे।