बदायूँ। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है भारत में मीडिया ने लोकतंत्र परंपराओं और जनतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा अपना महत्वपूर्ण योगदान किया है लोकतंत्र के रक्षक और समाज के सजग प्रहरी के रुप में पत्रकार अपनी भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं ।आल इंडिया रिपोटर्स एसोसिएशन (आईरा ) के नेतृत्व में जिलेभर के पत्रकार पांच सूत्रीय मांग करते हैं जिन्हें पूरी करने की अपेक्षा की जाती है ।इसी संबंध में सोमवार को बदायूँ तहसील अध्यक्ष अरविंद गौतम के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया ।
1- जनपद के हर थाने पर प्रत्येक माह क्षेत्रिय पत्रकार पुलिस सामंजस्य बैठक आयोजित हो ।
2- पत्रकारों पर बिना उच्च स्तरीय जांच के मुकदमा न लिखा जाए एवं फर्जी लिखे हुए मुकदमे जांच कराकर वापस हों
3- पुलिस प्रशासन समाचार संकलन के दौरान पत्रकारों का सहयोग करें ।
4- थाना स्तर पर व्हाट्सएप पर बनाए गए वालिन्टयर अथवा पुलिस स्टेशन के नाम बनाए गए ग्रुप को सक्रिय किया जाए और सभी पत्रकार जोड़े जाएं जिससे समाचारों का आदान-प्रदान हो सके ।
5- पुलिस पत्रकारों की सुरक्षा एवं सम्मान में सहयोग करे तथा कथित रुप से वाहनों पर प्रेस लिखे घूम रहे व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करें । जहां इस मौके पर तहसील अध्यक्ष अरविंद गौतम , तहसील उपाध्यक्ष अमित पिपल,बीकेंद्र शर्मा , अजीत शर्मा , तेजेन्द्र सागर आदि मौजूद रहे ।