बदायूं सहसवान बताते चलें की थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव आरिफपुर भगता नगला मैं दो गुटों मैं हुए खूनी संघर्ष में तीन लोगों की जान पहले ही जा चुकी है तथा उन्हीं में के घायल तीन युवक जिन का इलाज अस्पताल में चल रहा था उन्हीं में से हरि ओम पुत्र जगदीश निवासी ग्राम ने आज दम तोड़ दिया इस घटना में मरने वालों की संख्या अब 4 हो गई है हरिओम की मरने की सूचना जैसे ही प्रशासन को लगी प्रशासन अलर्ट हो गया और गांव में थाना जरीफनगर व सहसवान व मुजरिया पुलिस तथा एक प्लाटून पीएसी तैनात कर दी गई व क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह भी गांव में मौजूद रहे उधर हरिओम की मृत्यु की खबर गांव में उसके परिवार को जैसे ही मिली उसके परिवार में कोहराम मच गया पोस्टमार्टम होने के बाद जैसे ही हरि ओम शव गांव में पहुंचा गांव में गमगीन माहौल हो गया गांव में उसके घर पर लोगों का आना जाना शुरू हो गया
और हर तरफ एक ही चर्चा होती नजर आई की इस लड़ाई में दोनों ही के परिवार बर्बाद हो गए और जिन लोगों पर मुकदमा लिखा गया है वह लोग जेल में रहकर बर्बाद हो जाएंगे इसी बीच कड़ी पुलिस सुरक्षा में हरिओम की अंत्येष्टि हो गई इस बीच गांव में चार थानों की पुलिस वह एक प्लाटून पीएसी के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह मौजूद रहे।
सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट