सहसवान। राष्ट्रीय ग्रामीण विकास समिति संयोजक तथा संयोजक मंडल सर्वोदय मंडल के संयोजक जय भारत के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से प्रत्येक सोमवार को सहसवान तहसील क्षेत्र में बहने वाली गंगा नदी के शुकर्रा घाट पर प्रत्येक सोमवार को अपराहन 1:00 से 3:00 तक गंगा आरती का आयोजन प्रारंभ किया गया है Iसर्वोदय मंडल के संयोजक जय भारत में जानकारी देते हुए बताया कि जनपद की कछला गंगा घाट पर आरती प्रारंभ होने के उपरांत सहसवान तहसील क्षेत्र में भी बहने वाली गंगा नदी के पावन घाट शुकर्रा पर महा महीने में प्रत्येक सोमवार को अपराहन 1:00 बजे से 3:00 बजे तक स्वरचित आरती का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारी तादाद में भक्तजन पहुंच रहे हैंश्री भारत ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी गंगा नदी के पावन घाट शुकर्रा पर प्रत्येक सप्ताह सोमवार को गंगा आरती का आयोजन प्रारंभ किया गया है धीरे-धीरे गंगा घाट पर प्रत्येक दिन भी गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा उन्होंने भक्तजनों से सोमवार को अपराहन 1:00 से 3:00 तक होने वाली आरती में भारी तादाद में पहुंचने की अपील की है शुकर्रा गंगा घाट पर सोमवार को अपराहन में प्रारंभ हुई गंगा आरती से भक्तजनों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।