इस्लामनगर। अवैध रूप से बिना पंजीकरण के संचालित ई-रिक्शाओ पर गुरुवार को यात्री एवं माल कर अधिकारी (पीटीओ) रमेश चंद्र प्रजापति ने शिकंजा कसा। पीटीओ ने अपनी टीम के साथ थाने के सामने खड़े होकर वहां से गुजर रहे ई-रिक्शाओ के खिलाफ चेकिग अभियान चलाया।अभियान में बिना पंजीकरण के चल रहे पांच ई-रिक्शा को सीज किया और एक जेसीबी को भी पीटीओ ने सीज कर दिया इसके साथ ही 13 वाहनों के चालान काट दिए। जिससे वाहन स्वामियों में पूरे दिन खलबली मची रही । साथ ही अन्य चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। थाने के सामने और मैन चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। दिनभर में पीटीओ की टीम ने कुल 19 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। इस अभियान से ई-रिक्शा संचालकों में खलबली मची रही। नियमानुसार ई-रिक्शा में छह सवारी बैठा कर उसका संचालन कर सकते हैं। सोमवार को चेकिंग के दौरान पीटीओ ने जिस ई-रिक्शा में छह से अधिक सवारी बैठी मिलीं तो उसे रोक कर अतिरिक्त सवारी उतरवाई। चालक के पास बैठी सवारियों को भी उतरवा दिया। साथ ही चेतावनी दी कि नियमानुसार ही ई-रिक्शा का संचालन करें। पीटीओ ने बताया कि पांच ई-रिक्शा पंजीकृत नहीं मिले इनको सीज कर दिया इसके साथ ही एक जेसीबी को सीज किया गया और 13 वाहनों के चालान किए गए।