इस्लामनगर। विकास खंड क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने गुरुवार को ब्लॉक सभागार में राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष राधे शयम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान शामिल हुए बैठक में कहा गया कि प्रधानों को आ रही समस्याओं के विषय में चर्चा की गई उसके बाद सभी प्राधनों ने मिलकर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन खंड विकास अधिकारी नरेशपाल सिंह सौंपा जिसमे प्रधानों ने कहा कि ग्राम पंचायत की निधि पहले से 40% जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत को देकर कम कर दी गई व पंचायत सहायक शौचालय केयर टेकर गौशाला सेवक प्रधान मान दे य दिया जाता है। यह सब मिलाकर छोटी ग्राम पंचायतो की राजवित्त बाली किस्त में से विकास कार्य के लिए कुछ नहीं बच पाता तब ऐसी स्थिति में हम लोग 18 रुपए प्रति गाय के हिसाब से ग्राम पंचायत कहां से बहन करेगी। प्रधानो ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि ग्राम पंचायत निधि से न लेकर यह रुपए जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत एवं विधायक निधि से दिलवाया जाए। ग्राम पंचायत में सरकारी जमीन पर दबंगो ने कब्जा कर लिया है उस जमीन को कब्जा मुक्त कराकर गौशाला के लिए आवंटन की जाए। जिससे गायों के लिए हरे चारे की व्यवस्था हो सके। इस मौके पर ग्राम प्रधान राधे श्याम,विपिन कुमार,मुकेश राणा,सुरजीत,मोहित,टीटू,प्रेमवीर,राजवीर,विकास समेत काफी प्रधान गण मौजूद रहे।