बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं द्वारा चलाए जा रहे रोकथाम जुर्म जरायम चोरी, नकबजनी ,लूट करने वाले अपराधियों की धरपकड़ अभियान के संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सहसवान के कुशल पर्यवेक्षण में थाना मुजरिया पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम रफी नगर से पूर्व दिशा को ग्राम खिरवारा को जाने वाले खड़ंजा के पास ट्यूबेल की आड़ में दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लिए खड़े हैं और उन पर नाजायज असलाह भी है तब मुजरिया पुलिस के द्वारा टीम बनाकर चेकिंग की गई तो अभियुक्त गण द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियति से फायरिंग की गई तब पुलिस के द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए मौके से अभियुक्त सुनील पाल पुत्र राम सिंह निवासी भटपुरा थाना बिसौली जिला बदायूं को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर जिसकी नाल में खोखा कारतूस फंसा हुआ दो अदद जिंदा कारतूस 12 बोर और एक चोरी की मोटरसाइकिल बिना नंबर जो थाना उघैती से चोरी की गई है बरामद हुई। अभियुक्त से जानकारी की गई कि तुम्हारे साथ में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने वाला और कौन अभियुक्त था तो अभियुक्त ने बताया संजीव पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम भटपुरा थाना बिसौली जिला बदायूं था जो भाग गया है। उपरोक्त घटना के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 266 / 22 धारा 411,307 आईपीसी पुलिस मुठभेड़ व धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट धारा 41 /102 सीआरपीसी पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को संबंधित न्यायालय पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक अजीत सिंह का, 1129 सुशील कुमारका,658कोसल कुमार। इस कार्य को लेकर पुलिस के क्षेत्र में वाह-वाही होती नजर आई।