बदायूं। भारतीय किसान यूनियन ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार जिला मुख्यालय मालवीय आवास गृह पर एक दिवसीय जोरदार धरना प्रदर्शन किया जिसमें गौशालाओं की जो दुर्दशा हो रही है। उस पर आक्रोशित होते हुए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता दोपहर में सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह ने मालवीय आवास पर आकर ज्ञापन लिए जिले की विभिन्न समस्याओं के प्रति ज्ञापन दिया गया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामाशंकर शंखधर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना जिला प्रभारी झाझन सिंह युवा जिलाध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह द्वारा ज्ञापन सौपे गए इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा जिले का किसान यूरिया के लिए दर- दर ठोकरें खा रहा है और 350 रुपए में खरीदने के लिए मजबूर है जिले की सहकारी समितियों पर खाद नहीं पहुंच रही है इसके लिए सोमवार को जिला मुख्यालय पर जबरजस्त धरना प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामाशंकर शंखधार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गौशाला के नाम पर जमकर लूट की जा रही है गायों के लिए रहने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं है। खुले आसमान के नीचे उन्हें  सूखा भूसा डाल दिया जाता है जब बिल्सी में टंकी के नीचे व्यवस्था देखी गई तो गौशाला में कोई भी गाय के आगे चारा नहीं था गाय भूख और प्यास से तड़प रही थी जिसकी जानकारी एसडीएम बिल्सी के लिए दी गई नूरपुर पिनौनी में एक गाय भूख से तड़प तड़प कर मर गई जिसकी जांच तहसीलदार  कर रहे हैं जिलाध्यक्ष ने किसानों के कर्ज पर भी बैंकों में दोहरी नीति अपनाने पर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा जब प्रधानमंत्री  ने चुनाव से पहले कर्जा माफी के लिए  भाषण में बड़े-बड़े वादे किए मगर इतनी बड़ी आपदाओं के बावजूद  भी किसान से कर्जावसूली की जा रही है जबकि किसान दाने-दाने को मोहताज है इस अवसर पर जिला प्रभारी झाझन सिंह ने कहा कि जनपद के लाख किसानों सम्मान निधि उनके खाते नहीं पहुंची है तहसीलों में जिसका सत्यापन चल रहा है सत्यापन के नाम पर किसानों से लूट हो रही है जिला प्रशासन इतनी बड़ी त्रुटि के लिए नहीं देख रहा है किसान दफ्तरों के चक्कर लगा कर परेशान हो गया है। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने एआरटीओ दफ्तर में भारी धांधली की जा रही है अब दलालों को हटाकर अधिकारी और कर्मचारी मनमानी तरीके से पैसे की लूट कर रहे हैं नहीं हो रहे हैं लोगों के काम चौधरी सौदान सिंह ने रहा है शीघ्र ही जिला प्रशासन ने इस प्रकरण पर ध्यान नहीं दिया तो भारतीय किसान यूनियन एआरटीओ दफ्तर पर धावा बोलेगी इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह,ठाकुर अर्जुन सिंह,ठाकुर मुकेश भदौरिया,चंद्र मोहन वर्मा,नगर अध्यक्ष उझानी बाबू खान, साबिर हुसैन, पप्पू सैफी, शिवदयाल सागर,कल्याण सिंह राठौर,भूपेंद्र सिंह, दिलशाद, शाकिर, इस्माइल, जगदीश नेताजी, भूरे लाल शर्मा, रविंद्र यादव, सुधीर शर्मा, अतुल यादव, हरचरण लाल वर्मा,ठाकुर भंवर पाल सिंह, बृजपाल प्रजापति, अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ नेता पंडित राम कुमार शर्मा, तथा संचालन कल्लन मियां द्वारा किया गया सभा के बाद यूरिया किल्लत को लेकर कृषि उपनिदेशक के यहां दर्जनों की संख्या में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचे उपकृषि निदेशक के न होने के कारण कई पत्र यूरिया किल्लत को लेकर कार्यालय में दिए गए।