कुंवर गांव। थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं जहां वह छुटभैय्ए नेताओं की सैटिंग से रात भर खनन करके राजस्व विभाग को लाखों का चूना लगा रहे हैं। घटना बुधवार रात की है जहां खनन माफिया कुंवर गांव के बाहरी इलाके में लगभग एक दर्जन ट्राली व मशीन चलाकर खनन कर रहे थे जहां खनन नगर के एक छुटभैया नेता के संरक्षण में चल रहा था जहां इसकी सूचना किसी ने थाना पुलिस को दे दी पुलिस आने की भनक लगते ही खनन माफिया लाइटें बंद कर भाग निकले जहां एक खनन माफिया ने रात में खेत की जुताई कर रहे युवक राजू निवासी खेड़ा बदायूं के ऊपर ट्रेक्टर चढ़ा दिया। वहीं राजू गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर थाना पुलिस खनन माफियाओं के तीन ट्रेक्टर पकड़ ले आई और थाने लाकर बंद कर दिए। वृहस्पतिवार शाम तक घायल युवक के परिवार वालों से खनन माफियाओं की फैसले की बात चलती रही लेकिन शाम तक फैसला नहीं हो सका जिसके बाद खनन माफिया एक छुटभैया ने नेता के माध्यम से 1800/ रुपए में ट्रेकटरों को पुलिस से छुड़ा ले गए जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है उधर युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रविशंकर यादव का कहना है कि सूचना मिली थी रात में किसी ने एक्सीडेंट कर दिया लेकिन इंस्पेक्टर साहब क्राइम मीटिंग में है ज्यादा जानकारी उन्हीं को पता है एक ट्रेक्टर थाने खड़ा है।