बदायूं। जिला महिला अस्पताल में प्रसव के नाम पर अवैध वसूली की जाती है। अस्पताल में वसूली का वीडियो वायरल हो रहा है। प्रसूताओं का आरोप है कि अस्पताल में तैनात स्टाफ रुपये देने के लिये दवाब बनाती है। प्रसूताओं द्वारा रकम न देने पर जच्चा बच्चा को टीके तक नहीं लगाये जाते है।जिला महिला अस्पताल में अफसरों की लापरवाही के कारण तमाम भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है। यहां तैनात स्टाफ नर्से लंबे समय से मनमानी कर प्रसूताओं का शोषण करती आ रही है। ऐसा नहीं कि मामला अधिकारियों के संज्ञान में नहीं मगर लापरवाही और अनदेखी के कारण मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहे है। आपको बता दे कि जिला महिला अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्से प्रसव को आयीं महिलाओं से प्रसव के बाद मिठाई के नाम पर सुविधा शुल्क वसूल करने से बाज नही आ रही। शनिवार को ऐसा ही मामला जिला अस्पताल में सामने आया है।महिला अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स प्रसूता से प्रसव के बाद मिठाई के नाम पर वसूली करने का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यहां आने वाली प्रसूताओं का आरोप है कि बिना सुविधा शुल्क के यहां कुछ नहीं होता आरोप है कि प्रसव के बाद स्टाफ नर्से रुपये के लिये प्रसूता और उसके तीमारदारों पर दवाब बनाती है। सुविधा शुल्क न देने की दशा में अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्से जच्चा बच्चा को जरूरी टीके तक नहीं लगाती। टीके लगाने के लिए 100 रुपये मांगती है तब टीका लगाती टीके न लगने की दशा में प्रसूता सुविधा शुल्क देने को विवश हो जाती है। महिलाएं पीएनसी वार्ड में भर्ती होने के बाद जब छुट्टी होती है फिर छुट्टी के नाम पर अवैध वसूली की जाती है। इसका सबसे बड़ा सरगना तारिक नर्सिंग होम स्टाफ प्रभारी है। बड़ा भ्रष्टाचारी सीएमएस भारी अधिकारियों के मामला संज्ञान होने के बाद भी सीएमएस से लेकर एडी हेल्थ तक कार्रवाई नहीं कर रहा है।