बदायूं, सहसवान। बताते चलें मंगलवार को उपजिलाधिकारी विजय कुमार मिश्रा जो की एक तेजतर्रार छवि वाले अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। आज उन्होंने ने पशु चिकित्सा अधिकारी एनएन शुक्ला तथा पशुधन प्रसार अधिकारी सहसवान के साथ ग्राम नगला मिश्र स्थित गौशाला तथा कान्हा गौशाला नगर पालिका परिषद सहसवान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय ग्राम प्रधान भगवान दास ग्राम पंचायत नगला मिश्र व अन्य ग्राम वासी मौजूद रहे। गौशाला के संवर्धन के लिए उप जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान व चेयरमैन नगर पालिका परिषद मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां तथा अधिशासी अधिकारी सहसवान से वार्ता की गौशालाओं में पशुओं की देखभाल के साथ-साथ उन्हें खाने पीने की व्यवस्था उचित तरीके से बनाए रखने हेतु विचार विमर्श किया गया।

उप जिला अधिकारी विजय कुमार मिश्रा ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि गौशालाओं की सुरक्षा व्यवस्था और रखरखाव शासन की मंशा के अनुरूप होना चाहिए। इसके लिए ग्राम प्रधान और ग्रामीणों को अपना सहयोग देना चाहिए। उधर नगर पालिका परिषद कान्हा गौशाला की देखभाल और रखरखाव के लिए नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए। आपको बता दें कि जब से उप जिलाधिकारी विजय कुमार मिश्रा ने सहसवान का चार्ज संभाला है वह बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा व पंचायत घर वह गौशालाओं का ताबड़तोड़ निरीक्षण करने में लगे हुए हैं और जनता की समस्याओं को सुनकर उनका तुरंत ही निस्तारण कराने वाले अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं।

सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट