सहसवान। बताते चलें गांव हमूपुर चमनपुरा में रामवीर पुत्र सियाराम व जोगिंदर पुत्र दौलतराम निवासी ग्राम हमूपुर चमनपुरा में पाली बिरादरी के दो परिवारों में नाली को लेकर 3 साल से विवाद चल रहा था जिसे कई बार गांव वालों ने फैसले की कोशिश की लेकिन फिर भी विवाद नहीं निपट सका पीछे भी यह विवाद कई बार कोतवाली में भी पहुंचा लेकिन फिर भी इसका निपटारा नहीं हो सका राजनीति की बात करें तो इसमें सुभाष गुप्ता ब्लाक प्रमुख दहगवां भी गांव में आये और उन्होंने भी फैसला किया लेकिन विवाद जस का तस रहा अभी कुछ दिन पहले दोनों पक्षों में नाली को लेकर फिर विवाद हुआ जो़ कोतवाली तक पहुंचा जिसे कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला ने सुना और गांव में जाकर मौके पर देखा और फिर दोनों पक्षों को थाने ले आये और थाने में बैठा कर गांव के ही कुछ संभ्रांत लोगों के सामने उनका फैसला कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक के फैसले को दोनों ही पक्षो ने स्वीकार किया और लिखित में फैसला नामा कोतवाली में देकर गांव चले गए जाकर फैसले के अनुसार दोनों लोगों की सहमति से जो फैसला हुआ था उसी के आधार पर दीवार लगा दी गई और इसी तरह 3 साल पुराना विवाद खत्म हो गया जिसे देखकर गांव के लोग भी प्रभारी निरीक्षक की तारीफ करते नजर आए गांव वालों ने कहा जो काम 3 सालों से बड़े-बड़े नेता और पुलिस नहीं कर पा रहे थे उस काम को एक बार में ही प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला ने कर दिखाया दीवार का कार्य होते समय इकरार, आसिम अली, रामवीर हेमराज आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद