बरेली। आज किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम किन्नर ने बरेली में कलेक्ट्रेट में धरना दिया उनका आरोप था कि बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह गरीबों की मकानों को उजाड़ रहे हैं जिससे पूरे शासन प्रशासन के हाथ पांव फूल गए जिलाधिकारी समेत तमाम लोग कलेक्ट्रेट पहुंचकर उनसे धरना खत्म करने का निवेदन करने लगे आपको बता दें राम गंगा नगर योजना शासन व BDA की बहुप्रतीक्षित योजना है।

जबसे बरेली विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद पर जोगिंदर सिंह आए हैं तब से इस योजना के पंख लग गए हैं सूनी पड़ी योजना जहां पर बरेली विकास प्राधिकरण घाटे में जा रहा था वहां के अधिकारियों कर्मचारियों की सैलरी नहीं निकल पा रही थी वही बीडीए ने एक नया बरेली शहर बसाते हुए 400 करोड रुपए की बैंक में एफडी तक करा दी ,बरेली की जनता ने समय-समय पर इस बात के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का बरेली विकास के VC का भी आभार जताया, बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा राम गंगा योजना के साथ-साथ बरेली के तमाम मेन रोड का भी सुंदरीकरण कराया, पीलीभीत हाईवे हो या शाहजहांपुर जाने वाला हाईवे मुरादाबाद जाने वाला हाईवे सारे रोड को फोरलेन करके बरेली को जाम से मुक्ति दिलाने का काम बरेली विकास के VC जोगिंदर सिंह ने किया।

रिपोर्टर – सिटिल गुप्ता