सहसवान। सरकारी विद्यालयों में बच्चों व शिक्षकों ने प्रभात फेरी निकालकर सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश दिया। सुरक्षा,सेफ्टी की शपथ कराते हुए सहसवान के एआरपी राजन यादव ने विद्यालयों में अनुश्रवण के दौरान बच्चों व अभिभावकों को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक सचेत रहने, दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनने, शराब पीकर वाहन न चलाने की बात कही।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय खन्दक पर बच्चों ने सड़क सुरक्षा संबंधित पोस्टर पेंटिंग बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस अवसर पर अच्छे पोस्टर बाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाध्यापिका माहेश्वरी देवी, प्राची शर्मा का विशेष सहयोग रहा। इधर छोकरपुर स्थित विद्यालय में भी शपथ कराई गई व प्रभात फेरी निकाली गई।

रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता