सहसवान। स्टेट बैंक रोड पर आधार कार्ड संशोधन के नाम पर लोगों से जमकर अवैध वसूली की जा रही है इस ओर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है यह काम अब से नहीं काफी बरसों से लगातार चल रहा है आधार कार्ड संशोधन के नाम पर ₹200 से लेकर ₹500 तक जमकर वसूले जा रहे हैं ऐसा ही मामला ग्राम सिरकी दम्मू राजेंद्र अपनी बेटी मगन का आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए पहुंचा तो उससे आधार कार्ड संशोधन के नाम पर ₹220 वसूल लिए गए उसके बावजूद भी उसके आधार कार्ड में कोई संशोधन नहीं किया गया राजेंद्र ने बताया मैं अपनी बेटी का एडमिशन कराने के लिए आधार कार्ड में संशोधन कराने गया लेकिन पूरा महीना बीत जाने के बावजूद भी मेरी बेटी के आधार कार्ड में संशोधन नहीं किया गया और मुझसे संशोधन के नाम पर ₹220 ले लिए गए आधार कार्ड संशोधन का अवैध कारोबार स्टेट बैंक रोड पर जमकर पनप रहा है इस ओर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने कोई भी ध्यान देने की आवश्यकता नहीं समझी है। आखिर इस तरह का खेल सहसवान नगर में कब तक चलता रहेगा संशोधन के नाम पर जनता को कब तक लूटा जाएगा।

रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता