मूसाझाग/बदायूं। मूसाझाग बदायूं विकासखंड समरेर की ग्राम पंचायत मौसमपुर में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है चाय की गुमटियों जैसी दुकानों में झोलाछाप डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे हैं मरीज चाहे उल्टी दस्त खांसी बुखार से पीड़ित हो या फिर अन्य कोई बीमारी से सभी बीमारियों का इलाज यह झोलाछाप डॉक्टर करने को तैयार हो जाते हैं।

खास बात यह है की अधिकतर झोलाछाप डॉक्टरों की उम्र 18 से 25 साल के बीच है मरीज की हालत बिगड़ती है तो उससे आनन फानन में भांडेर अथवा अस्पताल के लिए भेज दिया जाता है इन दिनों मौसमी बीमारियों का कहर है झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानें मरीजों से भरी पड़ी है गर्मी व तपन बढ़ने के कारण इन दिनों उल्टी दस्त बुखार जैसी बीमारियां ज्यादा पनप रही हैं झोलाछाप इन मर्जों का इलाज ग्लूकोज की बोतलें लगाने से शुरू करते हैं।

एक बोतल चढ़ाने के लिए इनकी फीस 100 से 200 रुपए तक होती है इसका फायदा सीधे तौर पर झोलाछाप डॉक्टर उठा रहे हैं।

रिपोर्टर – आफाक गद्दी