म्याऊ/बदायूं। ऑल इंडिया रिपोर्टर (आइरा) द्वारा कस्बा म्याऊ के माधव मैरिज लान में होली मिलन कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया जिसमें आइरा के राषट्रीय अध्यक्ष फरीद कादरी राषट्रीय सचिव अवरार अहमद जिलाध्यक्ष वेदपाल सिंह कठेरिया सहित आइरा दातागज तहसील कार्यकारणी मौजूद रही ।
संचालक हिलाल बदायूंनी द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के उपरांत आए सभी कवियों एवं कवित्रियों का फूल मालाओं एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया सर्वप्रथम कवित्री दानिश गजल मेरठ ने पढ़ते हुए कहा यह अपना अपना शौक अपना अपना मिजाज कोई किसी के साथ कोई किसी के साथ कहते हुए श्रोताओं का मन मोह लिया दर्शको ने खूब तालियां वजायी।
उसके बाद बरेली से आये कमल कांत तिवारी ने पढ़ा- मां भारती के शीश को कटने नहीं देंगे, सम्मान अपनी भूमि का घटने नहीं देंगे, सौगंध खाओ आज मेरे प्यारे दोस्तों मजहब के नाम पर देश बांटने नहीं देंगे।
उसके बाद नोमन मकनपुरी ने पढ़ा दो जिस्म एक जान है हिंदू और मुसलमान इस देश की पहचान है हिन्दू मुस्लमान।
डा० माजिद देवबंदी ने पढ़ा- खुदा ने हुस्न क्या दिया खुदा के होकर रह गए, सारे काम मां की दुआ से होकर रह गये।
अभिषेक बदायूनी ने पड़ा नफरतों का गला घोट कर प्यार दिल में बसा लीजिए सबसे प्यारा रंग है प्यार का रंग लगा लीजिए।
कवित्री सुल्तान जहां पीलीभीत से पड़ा- सिर्फ बेटे नहीं वंश के चांद, सूरज सितारे, नाम करेंगे यह भी बेटियां पड़ा लीजिए।
असमत जिलानी ने पड़ा- एलान तो मस्जिद से कई बार कराया मुफलिस के जनाजे में कोई सामिल न हुआ।
तालिव हमीद रामपुरी ने पड़ा- बिछड़ के जीने का रास्ता निकालना है मुझे, तुम्हारी यादों पर तेजाब डालना है मुझे।
सोराब ककरालवी ने पड़ा- तुमसे किसने कहा उदास हूं मैं तुम्हारे आस-पास हूं मैं।
आमिर शेख गंजडुंडवारा ने पड़ा- आओ तुमको तुमसे मिलाता हूं आप आए हो सासौं से मिलाता हूं।
सुल्तान जहां पीलीभीत कवित्री में पड़ा- हर वफादार नहीं मिलता यानी संसार में नहीं मिलता इश्क बाजार में नही मिलता।
अमन मयंक शर्मा ने पड़ा- देखकर जो हमें मुस्कुराता नहीं, उनसे हमारा कोई नाता नहीं।
फहीम बरेलवी ने कहा- नाम लेकर भौजाईया चिड़ाती हैं मुझे, जव रूठ जाता हूँ तो चुपाती हैं मुझे।
बालकवि अकरम अन्य कवियों द्वारा भी काट कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया कार्यक्रम का आयोजन दातागंज तहसील आइरा के राजेन्द्र कुमार, शकील वक्शी, असद अहमद, रोहित मिश्रा, कुलदीप सिंह, प्रमोद यादव, दानिश नियाजी आदि द्वारा कराया गया।
रिपोर्टर – राजेन्द्र कुमार