हरिद्वार। दिनांक 22 मार्च, 2022 को विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में परिवर्तन “दी चेंज” संस्था के युवा, आवाम को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए मुरादाबाद से हरिद्वार तक 160 किलोमीटर साईकल यात्रा कर रहे है। इस यात्रा का शुभारंभ कल शाम 06:00 बजे श्री शैलेंद्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी मुरादाबाद एवं श्री महेंद्र पाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट, मुरादाबाद द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया।

तत्पश्चात कल 22 मार्च को सुबह 06 बजे इस यात्रा ने मुरादाबाद से प्रस्थान किया अतः शाम को 08 बजे तक हरिद्वार पहुँचकर सम्पन्न होगी। इस यात्रा का उद्देश्य आवाम को भूगर्भ जल व नदी संरक्षण के प्रति जागरूक करना है।

इसमें संस्था के पदाधिकारी राह चलते राहगीरों को व मार्ग में अलग अलग जिले के लोगों को जागरूक कर रहे है व उनसे संवाद करते हुए भूगर्भ जल संरक्षण की शपथ दिला रहे है। इस संस्था के पदाधिकारियों ने मुरादाबाद से रामगंगा के जल का नमूना लेकर मुरादाबाद से प्रस्थान किया व मार्ग में आवाम को जल का नमूना दिखाकर रामगंगा की हक़ीक़त से रूबरू करा रही है एवं गंगा में मौजूद जल के नमूने से उसे विश्लेषित भी करेंगे।

इसका उद्देश्य ये रहेगा कि दोनों ही जल का अंतर समाज़ को स्पष्ट रूप से दिखाई दे।

इस यात्रा में संस्था की ओर से 9 में से 4 साइक्लिस्ट यात्रा के दौरान लगातार साइक्लिंग कर रहे है।

रिपोर्टर – लवकेश गुप्ता

9