बदायूं। राजकीय महाविद्यालय बदायूं में चल रहे दो दिवसीय इंडोर क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आज समापन हो गया आज छात्रा वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम छात्र वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा अपर्णा शर्मा ने बीएससी द्वितीय वर्ष की कुमारी सानिया को कड़े संघर्ष में पराजित कर शतरंज का खिताब अपने नाम किया तृतीय स्थान पर बीएससी द्वितीय वर्ष की कुमारी शीतल गौतम रही।


कैरम प्रतियोगिता में छात्राओं के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला नॉकआउट मुकाबलों के बाद टॉप आठ में पहुंचने वालों में लवी कुमारी अनुपम कुमारी शिल्पी कुमारी प्रगति शाक्य प्रिया कुमारी कुमारी रिया और शिखा रहे अपने-अपने मैचों में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पराजित करते करने के बाद फाइनल फोर के लिए लवी कुमारी शिल्पी कुमारी प्रिया कुमारी एवं प्रगति शाक्य स्थान बनाया फाइनल में लवी कुमारी और शिल्पी कुमारी के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला निर्धारित समय तक दोनों प्रतिभागी बराबर अंकों पर रही तत्पश्चात अतिरिक्त समय में रूबी कुमारी ने शिल्पी कुमारी को 60 -70 के अंतर से पराजित कर छात्र वर्ग की कैरम के चैंपियनशिप का ताज हासिल किया तृतीय स्थान पर प्रगति शाक्य को पराजित करते हुए प्रिया कुमारी रही।


बैडमिंटन प्रतियोगिता में टॉप 8 में कड़े संघर्ष के बाद कुमारी दिव्या तुम्हारी सानिया कुमारी अपर्णा प्रिया शिल्पी प्रगति शाक्य एवं रूपल मान ने जगह बनाई कड़े संघर्ष के बाद दिव्या प्रगति शाक्य शिल्पी कुमारी एवं सानिया सेमीफाइनल में पहुंचे फाइनल में दिव्या ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी मजबूत प्रतिद्वंदी प्रगति शाक्य को 15:12 से पराजित करते हुए बैडमिंटन का की चैंपियनशिप हासिल की द्वितीय स्थान पर प्रगति शाक्य रही जबकि तीसरा स्थान एम ए द्वितीय वर्ष की छात्रा शिल्पी कुमारी ने हासिल किया।


निर्णायक की भूमिका में डॉक्टर ज्योति विश्नोई डॉक्टर सरिता एवं डॉक्टर वाली सक्रिय स्कोरर की भूमिका में डॉक्टर सचिन कुमार डॉ संजय कुमार एवं डॉ सतीश यादव मौजूद रहे महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों द्वारा खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई प्रतियोगिताओं का सफल संचालन क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देशन में हुआ समापन में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंशु सत्यार्थी में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया एवं प्रतिभा करने वाले खिलाड़ियों को और बेहतर करने की प्रेरणा दी।