कुंवर गांव। सोमवार को तीसरे दिन विकासखंड सालारपुर के गांव बल्लिया में निजी स्थान पर तरह-तरह की झांकियां और साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा शुरुआत कथा वाचक ने श्रीमद्भागवत कथा का महत्व बताया।
और कथावाचक शास्त्री स्वामी जसवीर चेतन्य कथा सुनते कहा की प्रभु रामचंद्र के साथ सीता जी विवाह कैसे हुआ। कथा सुनने के लिए काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु पहुंचे थे।
कथावाचक ने कहा कि भागवत कथा सुनने से मानव के कष्ट दूर हो जाते हैं। जीवन से सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस मौके पर अशोक वर्मा, धर्मपाल शर्मा, मुकेश सोनू ,सिपाई लाल, लटूरी, गिरीश शर्मा, प्रेमपाल, थम्मलाल, विजय बहादुर, जितेंद्र, परमेश्वरी, रजत कुमार , वीरेंद्र, आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर – गुड्डू रस्तोगी