बदायूं। राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में भौतिक विज्ञान विभाग की ओर से वार्षिक प्रतियोगिता के अंतर्गत वाद विवाद प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय “शिक्षा का डिजिटलाइजेशन सार्थक अथवा निरर्थक” में भौतिक विज्ञान के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम स्थान बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा सान्या गुप्ता को प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र बन्टी रहे। तीसरा स्थान संयुक्त रुप से प्राची सिंह एवं अनिल कुमार शर्मा को प्राप्त हुआ।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता बीएससी द्वितीय वर्ष के अंश बाबू बने।दूसरे स्थान पर बीएससी प्रथम वर्ष के संस्कार रहे। तीसरा स्थान संयुक्त रूप से मयंक कुमार, बन्टी एवं पंकज कुमार को मिला। विजेता प्रतिभागियों का पुरस्कृत किया गया। प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद शिक्षा का स्वरूप परिवर्तित हुआ है। विवशता में ही सही हमने ऑनलाइन शिक्षा का मार्ग अपनाया जो संकट काल में उपयोगी सिद्ध हुआ। भौतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संजीव राठौर ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा सैद्धांतिक के साथ प्रयोगात्मक क्षेत्र में भी उपयोगी सिद्ध हो रही है। डॉ राठौर ने बताया कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर राजकीय महाविद्यालय का भौतिक विज्ञान विभाग प्रदेश ही नहीं अपितु राष्ट्र स्तरीय गतिविधियों में अपने को सम्मिलित कर छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास कर रहा है तथा उन्हें भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में पारंगत बना रहा है। डॉ संजीव राठौर ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सानिया गुप्ता ने किया। निर्णायक की भूमिका का निर्वहन डॉ राकेश कुमार जायसवाल एवं डॉ शशि प्रभा ने किया।

रिपोर्टर – भगवान दास