सहसवान। आज जब मीडिया कर्मी प्राथमिक विद्यालय जाहिदपुर घंसुलिया वि.क्षे. सहसवान 02:32 सांय पहुंचे तो शिक्षक पवन कुमार इंचार्ज शिक्षक की कुर्सी पर बैठकर कान में लीड लगाए फोन पर बातों में मशरुफ थे। कक्षा में बच्चे शोर मचा रहे थे। मीडिया कर्मी इंचार्ज अध्यापक के कमरे में पहुंचे और शिक्षक पवन कुमार से अन्य स्टाफ की जानकारी लेनी चाही तो शिक्षक पवन कुमार ने कहा कि लोकेश कुमार शिक्षक तो उक्त गांव के ही हैं यहीं कहीं होंगे व अन्य शिक्षक नवीन कुमार मौर्य और सुरेंद्र पाल सिंह अभी किसी काम से चले गए हैं। इसके उपरांत मीडिया कर्मियों ने यथास्थिति की वीडियो बना ली।इसी बात पर आक्रोशित होकर शिक्षक पवन कुमार मीडिया कर्मियों से कहने लगे कि आपने हमारे पूरे स्टाफ को मौजूद क्यों नहीं दिखाया। आप लोग पहले यहां आने की लिखित परमिशन दिखाइए। मीडिया कर्मियों के आई कार्ड देखने के बाद भी शिक्षक पवन कुमार संतुष्ट नहीं हुए। लेकिन यह घटना दूसरे मीडिया कर्मी के कैमरे में कैद हो गई। बताते चलें मीडिया कर्मियों को खबर मिली थी की प्राथमिक विद्यालय जाहिदपुर घंसुलिया में शिक्षकों ने अपने हिसाब से रोस्टर बना लिया है। और दो-दो शिक्षक बारी बारी 3 – 3 दिन आते हैं। जिस का जायजा लेने मीडिया कर्मी प्राथमिक विद्यालय जाहिदपुर घंसुलिया पहुंचे थे। जब उक्त मामले की शिकायत बी.एस.ए. बदायूं व ए.डी.बेसिक बरेली से कहीं गई तो उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा की मीडिया को यथास्थिति दिखाने के लिए किसी भी लिखित आदेश की आवश्यकता नहीं है। उक्त शिक्षकों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता