मौके दो पीआरवी व बिजली विभाग की टीम पहुंच गई।
बदायूं। कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव बावट के तीन किसानों की 14 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई।
गुरुवार सुबह 10:30 बजे जहां बावट के किसान जागन पुत्र तोड़ी ,विजयवीर सिंह पुत्र सिपट्टर सिंह ,तिलक सिंह पुत्र गिरधारी की थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सिलहरी, बावट के जंगल में गन्ने की फसल खड़ी  है जिसके ऊपर से सिलहरी बिजली घर की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है।

जिस पर लगे इंसुलेटर फटने के कारण किसानों की गन्ने की फसल में आग लग गई। जहां जागन सिंह पुत्र तोड़ी सिंह की 6 बीघा गन्ना जल गया।विजयवीर सिंह पुत्र सिपट्टर सिंह का 5 बीघा  तिलक सिंह पुत्र गिरधारी सिंह का 3 बीघा गन्ना जलकर राख हो गया। खेतों में काम कर रहे किसानों ने इसकी सूचना पीआरवी पुलिस व बिजली विभाग को दी मौके एक सिविल लाइन पीआरवी व एक कुंवर गांव पीआरवी पहुंच गई । मौके पर जब तक दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया।


सिलहरी बिजली उपकेंद्र से जेई मोवीन अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच गए जिन्होंने टूटे हुए इंसूलेटर को ठीक कराया।
इस संबंध में बिजली जेई मोवीन का कहना है कि इंसुलेटर फटने के कारण कटे हुए गन्ने के खेत में पताई में आग लग गई जिससे तीन किसानों का गन्ना जल गया है किसानों को मुआवजा दिलाया जाएगा।

रिपोर्टर – तेजेन्द्र सागर