सहसवान। राज्य शैक्षिक और अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद के द्वारा परिषद के शिक्षकों में छिपी प्रतिभा को निकालने, प्रतिभान शिक्षकों को प्रोत्साहन / पुरस्कार / सम्मान देने के और अन्य सकारात्मक सोच के शिक्षकों को आदर्श प्रस्तुत करने और शिक्षार्थियों के लिए नयी तकनीक और नवाचार ईजाद करने के उद्देश्य से प्रथम बार न्यूनतम वीडियो प्रतियोगिता 2021-22 का आयोजन किया | इस प्रतियोगिता में विज्ञान, गणित और सामाजिक विषय और कक्षा 6,7,8 से हर जनपद से नौ-नौ वीडियो चयनित होकर राज्य शैक्षिक और अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद लखनऊ को डायट स्तर से प्रेषित करने का प्रावधान किया गया था |

जनपद बदायूँ से डायट बदायूँ से डायट प्रवक्ता अमित शर्मा, उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर सहसवान बदायूँ से इकबाल अहमद तथा बुधौत से राजीव भटनागर के वीडियो चयनित हुए हैं | अध्यापक इकबाल अहमद ने पाँच वीडियो प्रेषित किए थे जिनमें उनके कक्षा 6 के प्रकरण पदार्थ की अवस्थाएँ व कक्षा 7 के विज्ञान विषय के प्रकरण उत्तोलक के वीडियो चयनित हुए हैं | पत्र ने इकबाल अहमद से पूछा कि इन वीडियो से शिक्षा के क्षेत्र के क्या लाभकारी बदलाव होगें ?इसका उत्तर देते हुए श्री अहमद ने कहा- “निदेशालय द्वारा शिक्षा जगत के लिए यह एक नई और प्रभावी पहल है , इन वीडियो के माध्यम से संक्षिप्त समय में रुचिकर प्रभावी और अपेक्षित शिक्षा प्रदान की जा सकती है| ”

रिपोटर – सैयद तुफैल अहमद