वजीरगंज क्षेत्र में अंत्येष्टि स्थल निर्माण को शासन ने दी मंजूरी
28.79 लाख से बनेगी
प्रथम किसने जारी किए 7.20 लाख
नगर विकास राज मंत्री बोले : पूरे क्षेत्र में बह रही विकास की गंगा


बदायूं I शहरी क्षेत्र में अंत्येष्टि स्थल योजना के अंतर्गत प्रदेश के नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद गुप्ता के प्रयासों के चलते शासन ने वजीरगंज क्षेत्र वार्ड नंबर 4 में अंत्येष्टि स्थल निर्माण के लिए करीब 29 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं l पहले भी राज्य मंत्री अपने क्षेत्र में तीन स्थानों पर श्मशान घाट के लिए शासन से धनराशि दिला चुके हैं l प्रथम किश्त के रूप में 7.20 लख जारी कर दिए हैंl उनका दावा है कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास का पहिया तेजी से दौड़ रहा है l

वजीरगंज क्षेत्र की जनता द्वारा पिछले दिनों क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद गुप्ता से वार्ड नंबर 4 में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराए जाने की मांग की गई थी, इस पर श्री गुप्ता ने शासन को एक प्रस्ताव बना कर दिया l आज राज्य मंत्री महेश चंद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए वजीरगंज में अंत्येष्टि स्थल निर्माण के लिए 28. 79 लाख रुपए मंजूर किए हैं l प्रथम किश्त के रूप में 7 लाख 20 हजार रुपए भी जारी भी कर दिए हैं l राज्य मंत्री ने बताया कि जल्द ही इसका कार्य शुरू कराए जाने के निर्देश संबंधित को दिए गए हैं l
महेश चंद गुप्ता ने बताया कि इससे पहले भी वह तीन स्थानों पर अंत्येष्टि स्थल के लिए शासन से धनराशि दिला चुके हैं l चौमुखी विकास के लिए शासन द्वारा भरपूर धनराशि दी जा रही है l दावा किया कि जितने भी प्रस्ताव उनकी ओर से को दिए गए सभी को शासन ने मंजूर किए हैं l