कुंवर गांव। डीएम महोदया ने सभी ग्राम प्रधानों को पंचायत घर का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराने के आदेश दिए थे फिर ग्राम प्रधान ,सचिव निर्माण कार्य को लटकाए हुए हैं ।वह अभी तक पंचायत घरों का निर्माण पूरा नहीं करा सके हैं जहां वर्तमान सरकार ने पंचायत घर पर पंचायत साहयक की तैनाती कर उन्हें एक दिसंबर से छः हजार वेतन देने की घोषणा भी कर दी है जिसके लिए 15 दिसंबर को लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा एक पंचायत सम्मेलन भी किया जा रहा है लेकिन पंचायत साहयको को बैठने के लिए अभी भी पंचायत घर अपूर्ण पड़े हुए जहां हैं ।


ऐसा ही मामला सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव मई रजऊ का सामने आया है । जहां पिछली पंचवर्षीय में पंचायत घर का खंगला तैयार कर उसका शिलान्यास कर दिया गया ।नगर विकास राज्यमंत्री के शिलान्यास की सिलापट भी लगा दी गई ।जिसके बाद गांव की सरकार बदल गई सचिव भी बदल गए लेकिन पंचायत घर का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका है पंचायत घर पर लैंटर डालकर छोड़ दिया गया है ।


सूत्रों के मुताबिक इसी पूर्व में इसी निर्माणाधीन पंचायत घर में लगभग नौ लाख रुपए का घोटाला हुआ था जहां ग्राम प्रधान व सचिव पर विकास विभाग द्वारा रिकवरी भी निकाली गई थी ।
निर्माणाधीन पंचायत घर के बराबर में पुराने सचिवालय की बिल्डिंग बनी हुई है जिसमें अब गांव के लोगों ने अपने जानवर बांधना शुरू कर दिया है ।

इस संबंध में सचिव देवेंद्र कुमार कहना है कि दूसरी किस्त नहीं आई है उसके लिए डिमांड भेजी गई है निर्माण को जल्द पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है ।

रिपोटर – तेजेन्द्र सागर