सहसवान । ग्राम मुहम्मदपुर उधा निवासी सुखलाल ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मेरी भूमि गांव के ही रकवे मे 20 बीघा है। गांव पटपरागंज कोतवाली सहसवान निवासी लालाराम मेरी जमीन को आधार कार्ड में फेरबदल कर चार सौ बीसी से कामिल अली निवासी भवानीपुर थाना सहसवान वह मोहम्मद युसूफ निवासी मोहल्ला काजी के हाथ विक्रय कर रहा था। जिसका बयाना एक लाख रुपए लालाराम ने काम बिन व मोहम्मद यूसुफ से ले लिया है। जब कामिल अली ने भूमि में विक्रय करने के बाबत ग्राम प्रधान से जानकारी ली 2 ग्राम प्रधान ने बताया कि सुखलाल तो कोई भूमि नहीं बेच रहा है। इस संबंध में कामिल अली ने बताया कि उक्त भूमि का बैनामा होना है।
आप लोग कचहरी आकर पहचान लेना जब इन लोगों ने कचहरी परिसर में बैनामा कराने आए लोगों को पहचाना तो वकील पुत्र मंगली निवासी ग्राम मुहम्मदपुर उधा व लालाराम निवासी शाह नगर पटपरागंज व योगेंद्र निवासी पक्के की मड़ैया दीपपुर राजपुरा जिला संभल के थे। जिन लोगों ने भूमि के कागजों में फेरबदल कर चार सौ बीसी सेव करें कर रहे थे। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ चल रही है। पूछताछ के बाद खुलेगा रहस्य इस संबंध में कामिल अली पुत्र नासिर अली निवासी भवानीपुर थाना सहसवान एवं मोहम्मद यूसुफ पुत्र सबीह निवासी मोहल्ला काजी थाना सहसवान बदायूं लालाराम आदि के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।