सहसवान । मामला सहसवान तहसील क्षेत्र के मोहल्ला मोहद्दीनपुर का है जहां मोहद्दीनपुर से जाने वाली सड़क ग्राम खैरपुर के लिए होती हुई मेरठ हाईवे पर जाकर लगी है तब रोड का निर्माण हुआ। उस समय रोड लगभग 30 फुट चौड़ा था लेकिन आज मजेदार बात यह है कि उसी रोड को रोड के किनारे खेत वालों ने सड़क को ही खेतों में तब्दील कर 10 फीट का रोड बना दिया वही 10 फीट के रोड पर लोग अपने-अपने घूरा, कचरा, कंडो, को डालना शुरू कर दिया धीरे धीरे कर 30 फुट का रोड एक गली में तब्दील कर दिया। जिसमें आने जाने वाले राहगीरों के लिए काफी गंदगी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही रोड पर पूरी तरह गंदगी का कचरा फेला रहता है पूर्व में भी इसी तरह इस रोड पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर खेतों में तब्दील कर लिया गया ।जिसको लेकर जिम्मेदार अधिकारियों ने अपने संज्ञान में लेते हुए रोड को पूरी तरह बुलडोजर द्वारा कब्जा मुक्त कराया आज उसी तरह फिर इन लोगों द्वारा रोड पर अवैध कब्जा कर खेतों में शामिल कर लिया गया। वही मोहल्ले वासियों ने जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की है कि रोड को कब्जा मुक्त कराकर साफ सफाई कराई जाए बीचो-बीच आबादी वाले रोड पर गंदगी होने के कारण आए दिन बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है।