बिनावर । थाना बिनावर क्षेत्र के ग्राम घटवेहटी निवासी देवेंद्र यादव की शादी 4 वर्ष पूर्व
थाना कैंट वरेली के लाल फाटक इफको कॉलोनी निवासी सतीश यादव की पुत्री शिवांगी यादव 24 से हुई थी विवाहिता के पिता ने थाने पर दी तहरीर में अवगत कराया है। कि शादी के समय उन्होंने अपनी सामर्थ्य के अनुसार एक बाइक सोने की चैन समेत काफी दान दहेज दिया था। लेकिन इससे उनका दमाद खुश नहीं था और वह शादी में लग्जरी कार की मांग को लेकर उनकी पुत्री के साथ आए दिन मारपीट और अभद्र व्यवहार करता था। जिसकी वह शिकायत बार-बार अपने पिता से करती थी। उन्होंने अवगत कराया है कि बीती रात उसकी पुत्री की गोली मारकर हत्या कर दी घटना की सूचना गांव के अन्य रिश्तेदारों द्वारा उनको प्राप्त हुई। वह अपने बहनोई और परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा काटा और घटना को छुपाने के लिए बदमाशों द्वारा हत्या कर देने का आरोप लगाया सूचना मिलने पर एसपी सिटी प्रवीण चौहान समेत थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम को भेजा मृतका के पिता द्वारा दी गई। तहरीर पर पुलिस ने पति देवेंद्र, ससुर नर्सिंग, सास लीलावती, ननंद सावित्री समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इस संबंध में एसएचओ राजेश कुमार यादव ने बताया मामला दहेज को लेकर विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। विवाहिता के पिता के द्वारा दी गई तहरीर पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।