The owners of private buses at the toll plaza staged a sit-in to fulfill their demands.

फतेहगंज पश्चिमी- नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर प्राइवेट बसों के मालिकों ने अपनी मांगों को लेकर टोल प्लाजा पर बस खड़ी कर धरना दिया। टोल प्लाजा मैनेजर ने बरेली शाही शीशगढ़ ऑपरेटर यूनियन से बात कर जल्द ही मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया। प्राइवेट बसों के यूनियन अध्यक्ष सिंटू सिंह ने कहा हमारी बसे बरेली से शाही,शीशगढ़ चलती हैं पहले टोल से निकलने में 48 सो रुपए महीने पास मिलता था लेकिन अब पास बंद कर दिया है। और 400 रुपए पर चक्कर कर दिए हैं हमारी बस एक दिन में 4 चक्कर लगती है तो एक दिन के 16 सौ रुपये हुये और महीने में 48 हजार रुपये महीने का खर्चा निकालना मुश्किल पड़ रहा है पहले धनेटा होकर चलती थी तो काफी गांव के लोग बसों में सवार होकर जाते थे अब टोल की वजह से बसें शाही होकर चल रही है जिससे सवारियां भी कम हो गई हैं और शाही से मिर्जापुर का रोड जर्जर है वहां पर गड्डों की बजह से कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है।हमारी बसे मिनी बस है 35 सीटर में पास है हमारे परमिट पर भी मिनी बस लिखा हुआ है फिर भी हमसे पूरा चार्ज लिया जा रहा है। हम रोडबेज को रोयल्टी भी देते है हर महीने साड़े नो हजार रुपये उसके बाद पैसिंजर टैक्स 5 हजार रुपये देते है उसके बाद टोल का खर्चा जो हम लोग देने में असमर्थ है हमारी मांग है कि पहले जो टोल प्लाजा का मंथली पास था वही फिर से लागू किया जाए।

By Monika