सहसवान/ सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम जरीफ पुर गढ़िया गौशाला का प्रकरण काफी दिनों से प्रिंट मीडिया सोशल मीडिया पर खबरें प्रकाशित की जा रही थी जिसको लेकर उच्च अधिकारियों ने पूरा मामला अपने संज्ञान में लेते हुए गौशाला के मेन गेट का निर्माण करा दिया गया वही खलियान की भूमि से अवैध कब्जा हटाकर वहां चारा बोदिया गया जरीफ पुर गढ़िया गौशाला में दो गायों की भूख को लेकर मृत्यु हो गई थी जिसको लेकर उप जिलाधिकारी ने 17-7-2021 को निरीक्षण किया था जिसमें काफी खामियां पाई गई थी उप जिलाधिकारी ने सारा मामला अपने संज्ञान में लेते हुए सचिव व लेखपाल को निर्देश दिए थे की गौशाला का मेन गेट दो दिन के अंदर ठीक कराया जाए वही खलियान की जगह से अवैध कब्जे को हटाकर उस पर गायों के लिए चारे की व्यवस्था की जाए लेकिन कुछ दिनों तक उप जिलाधिकारी के निर्देशों को दरकिनार कर दिया गया था तब मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो तत्काल गौशाला का मेन गेट जो कीचड़ में तब्दील था उसको ठीक करा दिया गया और अवैध रूप से जिन लोगों ने खलियान की जगह पर कब्जा कर रखा था उसके लिए कब्जा मुक्त करा कर गायों के लिए उसी जगह पर चारे की भी व्यवस्था करा दी गई और भूसे का भी बंदोबस्त करा दिया गया!