Badaun: Accused of arbitrariness on village head and secretary

बदायूं जिले के विकासखंड जगत के ग्राम कथरा खगेई में ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा की जा रही मनमानी आपको बता दें कि ग्राम पंचायत कथरा खगेई में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा पंचायत घर का निर्माण किया जा रहा है। पंचायत घर के आगे की जगह पर देसी खाद पड़ा हुआ था।जिसमें ग्रामीणों का आरोप है कि जिस जगह वहां पर देशी खाद के गड्ढे बने हुए थे उनमें लगभग 50-60 ट्राली देशी खाद दवा दिया गया है । जिसमें ग्रामीणों का काफी नुकसान हुआ। ग्रामीण काफी आक्रोशित है। लोगों ने काफी नाराजगी जताई। जिसमें ओंमकर सिंह सागर का आरोप है कि सचिव धर्मेंद्र सिंह शाक्य व ग्राम प्रधान ने देशी खाद दबाकर कम मिट्टी डालकर घोटाला कर रहे हैं । ओमकार सिंह का कहना है कि देशी खाद को दबाकर कम मिट्टी डाल रहे हैं। जिसकी वजह से उस जगह पर दंदल हो जाएगा और विकास कार्य ठीक रूप से नहीं हो पाएगा। शिकायत कर्ताओं में ओमकार सागर, संतोष बाबू, विरजू सागर, दीपक, सेवाराम, इत्यादि मौजूद रहे।

लोकेशन जगत ग्राम कथरा खगेई
रिपोर्ट लवकेश गुप्ता / निर्दोष शर्मा

By Monika