New Delhi: The government is busy collecting tax on petrol and diesel in the epidemic – Priyanka Gandhi

petrol , diesel की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर कांग्रेस महासचिव ने केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने COVID-19 महामारी के दौरान भी TEX वसूलने में जुटी रही लेकिन जनता को कुछ नहीं मिला।
दरसल प्रियंका गाँधी ने एक ट्वीट किया, जिसमे कहा है कि ”महामारी के दौरान MODI सरकार ने petrol , diesel पर कर वसूले : पूरे 2.74 लाख करोड़ रुपये। इस पैसे से पूरे भारत को टीका (67000 करोड़ रुपये), 718 जिलों में OXYGEN संयंत्र, 29 राज्यों में एम्स की स्थापना और 25 करोड़ गरीबों को छह – छह हजार रूपये की मदद मिल सकती थी। मगर मिला कुछ भी नहीं।”गौरतलब है कि कांग्रेस ने petrol , diesel की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ शुक्रवार को देश भर में पेट्रोल पंपों के निकट सांकेतिक प्रदर्शन किया। पार्टी का कहना है कि इस दौरान CORONA संबंधी दिशानिर्देशों का पालन भी किया गया।

By Monika