बदायूं। थाना अलापुर क्षेत्र ग्राम पंचायत बिलहरी निवासी मोहम्मद राकिब पुत्र शेर बहादुर( 22) छह माह पहले हैदराबाद सब्जी का काम करता था वहां किसी लड़की से उसका प्रेम प्रसंग हो गया था।आशिक और मासूक का खेल इस कदर दिमाग पर हावी हुआ युवक ने खुद मौत को गले लगा लिया। हैरत की बात यह है वीडियो कॉल के माध्यम से बात होते हुए युवक ने माशूक़ को दिखाते हुए खुद फांसी लगा ली गई। युवक के परिवार वालों का आरोप है प्रेमिका के परिजन युवक से रुपए की डिमांड कर रहे थे। प्रेमिका रुपए लेने का लगातार दबाव बना रही थी जिसकी वजह से युवक ने खुद को मौत की गले लगा लिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। इधर हैदराबाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दी दिया है परिजन शव लेकर अपने गांव पहुंचे जहां थाना अलापुर पुलिस को सूचना दी है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।