अस्सी हजार लेकर घर से पकड़ने के बाद छोड़ने की चर्चायें
एटा। असली थे या नकली कुछ कहा नही जा सकता लेकिन इतना पक्का हैं कि सादा वर्दी में पहुँचे क़ई लोगों ने खुद को एसओजी टीम बताकर शहर कोतवाली के मोहल्ला किदवई नगर स्थित एक मकान से मशहूर सट्टाकिंग मंसूर को पकड़ने के कुछ देर बाद छोड़ दिया, सुनकर थोड़ी देर को दिमाग झनझना उठेगा, लेकिन उसके बाद लगेगा कि पैसे से ऐसा भी होता हैं। बरहाल सूत्र बताते हैं कि मंसूर को पकड़ने वालों की मेहमान नवाजी और लेन देन की बात चली जो दो लाख से अस्सी हजार पर फाइनल हुई और अस्सी हजार का भुगतान होने के बाद सट्टाकिंग मंसूर को जहाँ से पकड़ा वहीं ससम्मान छोड़ दिया गया, इस विषय पर स्थानीय वाशिंदों में चली दबी जुवान चर्चा और नाम न ओपन करने की शर्त पर स्थानीय लोगों ने प्रकरण की जानकारी दी, कहा कि ऐसे अन्य क़ई सटोरियों के अवैध सट्टे के धंधे भी नोटों के दम पर चल रहे हैं जो शायद ही किसी से छिपे हों अन्यथा ये पब्लिक हैं सब जानती हैं।

रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला एटा