रिपोर्टर -विवेक गुप्ता
उझानी :- पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष अभिनव सक्सेना के नेतृत्व में व्यापारियों ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम 7 सूत्रीय ज्ञापन राज्य सभा सांसद श्री बी एल वर्मा जी को उनके आवास पर दिया ।
ज्ञापन में कमर्शियल लोन पर 6 माह की किश्त को आगे बढ़ाने व बैंक का 6 माह का व्याज मुफ्त किया जाए ।

करोना से व्यापारी की मृत्यु होने पर जी एस टी पंजीकृत व्यापारियों को 20 लाख ₹ का मुआवजा देने का श्रम व या किसी अन्य विभाग में पंजीकृत व्यापारियों को 10 लाख ₹ तथा अपंजीकृत व्यापारियों को 5 लाख ₹ का मुआवजा दिलाया जाए ।

दुकानों का शोरूम में 2 किलो वाट, 5 किलो वाट व 10 किलोवाट तक के दुकानदारों और व्यापारियों पर बिजली की न्यूनतम फिक्स चार्ज से 6 महा की पूर्ण छूट देने और बंद अवधि पर बिजली बिल माफ किया जाए।

व्यापारियों व उनके परिजनों को वैक्सीन प्राथमिकता के आधार पर लगाई जाए ।

व्यापारी समूह योजना आरंभ कर 3000 ₹ प्रति माह व्यापारी के लिए सहायता राशि दी जाए।

प्रदेश के व्यापारी वर्ग के लिए विशेष सुविधा सहित राहत पैकेज की घोषणा की जाए ! इस अवसर पर उदित कुमार वार्ष्णेय, साजिद रॉयल, विनीत कुमार जैन, ताहिर कादरी, अजय कुमार अग्रवाल ,अब्दुल अफजल शाह, कासिम,सुमित अग्रवाल ,शादाब हवीब कादरी आदि व्यापारी गण मौजूद थे !