शादीशुदा महिला की तलाक करा शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण, बात शादी तक बन आई तो, शादी से दो दिन पहले कर दी गरीब से कार की माँग
संभल। यूपी के जनपद सम्भल में नखासा थाना क्षेत्र निवासी महिला ने सम्भल पुलिस अधीक्षक कार्यलय पहुँच पड़ोसी युवक व उसके परिजनों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्यवाही की माँग की है,महिला ने पड़ोस के ही सलीम नामक युवक पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कानूनी कार्यवाही की माँग की है, महिला का आरोप है कि बीते पांच वर्ष पूर्व उसकी शादी अज़ीम नामक युवक के साथ हुई थी,लेकिन पडोस के ही युवक सलीम ने उसके पति अज़ीम को उसके खिलाफ उल्टी सीधी बाते कर उसका घर उजाड़ दिया है,जिसके बाद महिला के अन्य जगहों से रिश्ते आने पर भी उसका रिश्ता कही नही होने दिया है,और खुद महिला के सम्पर्क में रहते हुए बीते चार वर्ष तक पीड़ित महिला के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा है,ओर जब महिला ने शादी की बात कही तो युवक शादी से मुकर गया है,जिसके बाद महिला ने युवक पर कानूनी कार्यवाही करने की बात कही तो बीते जुलाई के माह युवक के परिवार वालो ने आकर रिश्ता पक्का कर 5 नवम्बर को शादी करने की तारीख रखते हुए बारात में पच्चास लोगो की बारात लाकर विदाई की बात तय कर दी है, लेकिन शादी से पूर्व होने वाली माइयो की रस्म अदा करने के लिए शादी आए दो दिन पूर्व जब युवक के परिवार वालो में से कोई नही आया तो,महिला के परिवार वालो ने युवक के परिवार से सम्पर्क किया आरोप है इस पर युवक के पिता नईम व तहेरे भाई फहीम व अन्य परिजनों ने बरात में पचास बारातियों की जगह पांच सौ बराती लाने व दहेज में कार की माँग रख दी है,साथ ही माँग पूरी नही होने पर शादी करने से इंकार करने की बात कही है,जिस को सुन पीड़िता के परिवार में चल रहे वैवाहिक कार्यक्रम में रंग में भंग हो गया है,और युवक के परिवार को समाज के लोगो ने काफ़ी समझाने का प्रयास भी किया ओर कहा कि गरीब परिवार तुम को दहेज में कार कहा से दे लेकिन युवक पक्ष के लोग नही मानें, तब थक हार कर महिला ने पुलिस अधीक्षक के यहां पँहुच कानूनी कार्यवाही की माँग की है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट