नवादा चौकी पर चर्चित सिपाही की मिलीभगत से क्षेत्र में लंबे समय चल रही जेसीबी मशीन और तीन टैक्टर ट्रालियों को खनन अधिकारी ने मशीन के साथ मौके पर पकड़ा और थाने लाकर सीज किया

खनन माफियाओं में मचा हड़कंप

कुंवर गांव ।थाना सिविल लाइन क्षेत्र की नवादा पुलिस चौकी क्षेत्र में लम्बे समय से पुलिस और खनन अधिकारी की मिलीभगत से रातों बड़े पैमाने पर अबैध तरीके से मिट्टी खनन कार्य चल रहा है और चारों तरफ बन रही कालोनियों में खनन माफिया मिट्टी भराव डाल रहे हैं ।जब विनावर थाना क्षेत्र के गांव उझौली में खनन कर रहे मिट्टी भरा टैंक्टर ट्राली से युवक की मौत हो जाने के वाद

प्रसाशन में हड़कंप मचा हुआ है और सोशल मीडिया पर खनन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे तो प्रशासिनक अधिकारियों ने वैठक कर एक खनन विभाग की टीम गठित की उच्च अधिकारियों के आदेश पर टीम ने सिलहरी और गुरुपुरी के जंगल में खेड़ा नवादा पर तैनात एक चर्चित कांस्टेबल के संरक्षण में चल रही खनन करती जेसीबी मशीन, मिट्टी भर कर प्लाट में भराव डाल रहे तीन टैंक्टर ट्राली को मौके से पकड़ लिया और थाने ले जाकर सीज कर दिया है खनन की रिपोर्ट प्रसाशन को भेज दी है। बताया जाता कि मंण्डी समिति,और जवारपुरी पुलिस चौकी क्षेत्र के मझिया रोड पर बन रही कालोनियो में लम्बे समय से भराव कार्य चल रहा है वताया जाता है कि दिन में खनन माफिया खनन विभाग में सैटिंग कर जाते हैं और रात्रि को अपना काम शुरू कर देते हैं ।वीते आठ दिन पूर्व गांव शिकरापुर में रात्रि में खनन हो रहा था ग्रामीण अरविंद पटेल ने जब खनन अधिकारी बृज बिहारी के मोबाइल पर फोन किया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ फिर उन्होंने क्षेत्रीय

प्रतिनिधि को फोन किया क्षेत्रीय प्रतिनिधि के फोन पर खनन अधिकारी बृज बिहारी मौके पर पहुंचे लेकिन संबंधित पुलिस चौकी पर तैनात चर्चित सिपाही ने खनन कर रही जेसीबी मशीन मालिक को फोन कर अवगत करा दिया कि खनन अधिकारी आ रहे हैं ।वह जब तक पहुंचे तब तक वह ट्रैक्टर ट्रालियां और मशीन लेकर भाग गया ।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक द्वारा बिश्नोई ने बताया खनन अधिकारी द्वारा पकड़ी गई जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को चीज कर दिया गया है और रिपोर्ट खनन विभाग को भेज दी गई।