सम्भल। गुरुवार को हयातनगर थाना क्षेत्र के सराय तरीन की महिला ने थाने में पहुंच एक शिकायती पत्र पुलिस को देकर न्याय की गुहार लगाई,पीड़िता ने आरोपियों पर आरोप लगाते खुद अपने साथ हुए विश्वास घात की शिकायत हयात नगर थाना पुलिस से करते हुए बताया कि बीते समय उसने व उसकी बहन इकरा ने थाना क्षेत्र के मोहल्ला चकली स्थित एक मकान भूरा प्रधान निवासी ग्राम बराई व सनी निवासी सरायतरीन स्थित रामा टॉकीज को बेचा था। बेचते समय तय रकम ग्यारह लाख में से साढ़े आठ लाख रुपए तो आरोपियों द्वारा दे दिए गए थे बाकी ढाई लाख बैनामे के बाद देने की बात कह कर रजिस्ट्री करा ली थी,जिस पर समरा व इकरा ने भरोसा कर रजिस्ट्री सनी के भाई फ़हद पुत्र शफीक के नाम कर दी आरोप है कि सनी व भूरे अब तय रकम के बाकी पैसे नही दे रहे जबकि पीड़िता ने इनके ऊपर भरोसा कर बहन को उसकी आधी रकम भी दे दी,अब पीड़िता को अपने साथ हुए विश्वास घात का एहसास हुआ जिस पर उसने आरोपियों से पैसे मांगे तो उन्होंने पैसे देने से इंकार करते हुए उसके साथ कहासुनी के बाद गालिया देकर पैसे देने से इंकार कर दिया है।जिस कारण बेचारी ने हयात नगर थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट