संबाददाता:- विवेक गुप्ता उझानी

उझानी– आज पौष पूर्णिमा के पावन पर्व पर पवित्र पावनी गंगा मैया भागीरथी कछला गंगा घाट के तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर आस्था के संगम में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। सुबह से ही अत्यन्त कोहरा तथा कड़ाके की ठंड के प्रकोप की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या कम दिखाई दी परन्तु जैसे ही सूर्य भगवान ने अपने दर्शन देना शुरू किए वैसे ही गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाट के तट पर पहुंचना शुरू हो गई।


आसपास व दूरदराज से ट्रैक्टर ट्राली, कार, तथा दोपहिया वाहन द्वारा श्रद्धालुओं की आने की वजह से गंगा घाट तथा कछला चौराहे पर बीच- बीच में जाम जैसी स्थिति उत्पन्न होती रही।
गंगा मैया के घाट से लेकर बरेली- आगरा राज्य मार्ग अल्लीपुर मड़ैया दुराहा तक पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।
गंगा मैया के तट पर गंदगी की स्थिति उत्पन्न न हो।इसको लेकर चेयरमैन नरेश पाल यादव ने नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को गंगा घाट पर साफ स्वच्छ-सफाई रखने को लेकर चेतावनी दी गई।