कुंवरगांव । बुधवार शाम अचानक आई तेज आंधी के चलते खराब हुई विधुत लाइन के कारण क्षेत्र के गांव ,गंज ,बनगढ़ , यूसुफ नगर ,असिर्स बरखिन सहित लगभग एक दर्जन गांव 28 घंटे अंधेरे में रहे । जहां बिजली कर्मचारी वृहस्पतिवार शुबह से फाल्ट ढूंढने में लगे रहे लेकिन शाम तक उन्हें फाल्ट नहीं मिला ।तब कहीं बिजली कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद वृहस्पतिवार रात दस बजे बिजली सप्लाई शुचारू हो सकी है ।जहां क्षेत्र के गांवों लोग बिजली न आने के कारण मोबाइल चार्ज करने के लिए , पानी के लिए परेशान रहे। जहां लोगों ने घरेलू समरसेबिल न चलने के कारण सरकारी हैंडपंपों से पानी भरकर काम चलाया ।उधर गांवों के लोग गर्मी के कारण मच्छरों से भी परेशान रहे । जहां उन्होंने छतों पर रहकर रात बिताई ।28 घंटे लाइट गुल होने के कारण लोगों के घरों में लगे इन्वर्टर भी डाउन हो गए । जिससे अधिकतर गांव अंधेरे में रहे ।
आपको बता दें कि कुंवर गांव विधुत उपकेंद्र की लाइन बुरी तरह से जर्जर हो चुकी है वह हल्की सी हवा चलने के कारण भी खराब हो जाती और बिजली कर्मचारियों को फाल्ट ढूंढने में घंटों लग जाते हैं बिजली कर्मचारी कढ़ी मेहनत करने के बाद तब कहीं जाकर फाल्ट को ठीक कर पाते हैं ।